डीएम टिहरी ने किया देवप्रयाग संगम घाट क्षेत्र का निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल। आज मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने देवप्रयाग तहसील दिवस के पश्चात् संगम घाट देवप्रयाग, रघुनाथ मंदिर मार्ग, मुख्य मार्ग शांति बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संगम के समीप प्रार्थना कक्ष, शौचालय, सीवरेज टैंक, संगम व्यू प्वाइंट आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए मुख्य बाजार में साफ सफाई रखने था कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने को कहा।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में संगम बाजार देवप्रयाग में बने 150 केएलडी एसटीपी प्लांट के संबंध में आई मौखिक शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ईई गंगा इकाई पेयजल निगम से इस संबंध में जानकारी लेते हुए शिकायत का निस्तारण करने तथा सीसीटीवी कैमरे उचित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष देवप्रयाग ममता देवी, एसई पेयजल निगम, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम देवप्रयाग नीलू चावला, ईई गंगा इकाई पेयजल निगम रवींद्र सिंह, तहसीलदार देवप्रयाग धीराज राणा, तहसीलदार कीर्तिनगर प्रदीप कंडारी आदि अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Skip to content
