डीएम टिहरी ने किया देवप्रयाग संगम घाट क्षेत्र का निरीक्षण

डीएम टिहरी ने किया देवप्रयाग संगम घाट क्षेत्र का निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। आज मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने देवप्रयाग तहसील दिवस के पश्चात् संगम घाट देवप्रयाग, रघुनाथ मंदिर मार्ग, मुख्य मार्ग शांति बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने संगम के समीप प्रार्थना कक्ष, शौचालय, सीवरेज टैंक, संगम व्यू प्वाइंट आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए मुख्य बाजार में साफ सफाई रखने था कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने को कहा।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में संगम बाजार देवप्रयाग में बने 150 केएलडी एसटीपी प्लांट के संबंध में आई मौखिक शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ईई गंगा इकाई पेयजल निगम से इस संबंध में जानकारी लेते हुए शिकायत का निस्तारण करने तथा सीसीटीवी कैमरे उचित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष देवप्रयाग ममता देवी, एसई पेयजल निगम, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम देवप्रयाग नीलू चावला, ईई गंगा इकाई पेयजल निगम रवींद्र सिंह, तहसीलदार देवप्रयाग धीराज राणा, तहसीलदार कीर्तिनगर प्रदीप कंडारी आदि अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories