देश-दुनियाब्रेकिंगविविध न्यूज़

नीता अंबानी ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा– हमारी बेटियों ने पूरे देश का मान बढ़ाया

Please click to share News

खबर को सुनें

मुंबई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक क्षण पर डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में पूरी तरह जोश और गर्व का माहौल रहा, जहां रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती नीता एम. अंबानी और श्री आकाश अंबानी भी मौजूद थे।

श्रीमती नीता अंबानी ने भारतीय टीम की शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “रात के बारह बजते ही हमारी बेटियों ने देश को पहली बार आईसीसी विश्व चैंपियन बना दिया। आपने जिस साहस, विश्वास और आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया है, उससे पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा हो गया है। हम सभी आप पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। धन्यवाद, धन्यवाद, और जय हिन्द।”

नीता अंबानी और आकाश अंबानी दोनों ने स्टेडियम में बैठकर पूरे जोश से टीम इंडिया का उत्साहवर्धन किया और इस अविस्मरणीय जीत के क्षण का हिस्सा बने। इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!