उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर फोटो एवं वीडियो प्रदर्शनी का आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 8 नवंबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के भू-विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में “फोटो एवं वीडियो प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने डिजिटल माध्यम से अपने कैमरे से खींची गई तस्वीरों और वीडियो की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। प्रदर्शनी में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक सुंदरता की झलक देखने को मिली।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अपने प्रदेश और संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के कुल 15 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय सिंह नेगी ने प्रतिभागियों की सृजनशीलता की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया



