राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में एंटी ड्रग सेल की ओर से पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में नशामुक्ति जागरूकता के उद्देश्य से पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सजगता बढ़ाना और समाज में नशामुक्त वातावरण का संदेश प्रसारित करना था।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी कला एवं अभिव्यक्ति के माध्यम से नशे के विरुद्ध प्रभावशाली संदेश दिए। प्रतिभागियों के पोस्टर और स्लोगन में “धूम्रपान से जो जुड़ जाता है, वह जल्दी मर जाता है — नशा करता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार” तथा “स्वस्थ युवा, सशक्त भारत” जैसे प्रेरक संदेश प्रमुख रहे।एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ. शनव्वर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “नशा किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि जीवन की सबसे बड़ी समस्या है। हमें स्वयं को और अपने समाज को इससे दूर रखना चाहिए।”
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि नशे की लत व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को कमजोर करती है तथा युवाओं को उनके सपनों से भटका देती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
प्रतियोगिता में कु. मोनिका, कु. आयुषी नेगी, कु. तनुजा, बबिता, मीनाक्षी, शिवानी, पायल रावत, विपिन रावत और अनुज भंडारी आदि विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। अंत में प्राचार्य और अध्यापकों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें नशामुक्त भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।



