राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में शिक्षा शास्त्र परिषद गठन

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में 10 नवम्बर 2025 को शिक्षा शास्त्र विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें कल्पना अध्यक्ष, भारती उपाध्यक्ष, शिवानी कोषाध्यक्ष, मीनाक्षी सचिव तथा आयुषी और निशा को सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षा शास्त्र विषय पर आधारित नाट्य मंचन का रचनात्मक व प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने अभिनय के माध्यम से शिक्षा शास्त्र की मूल अवधारणाओं, उद्देश्यों और व्यावहारिक उपयोगिता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।मुख्य भूमिका कल्पना (तृतीय सेमेस्टर) ने निभाई, जबकि मोनिका ने पत्रकार की भूमिका में विषय से जुड़े विविध पक्षों पर संवाद प्रस्तुत किया। शिवानी, मीनाक्षी, निशा और आयुषी ने शिक्षा मनोविज्ञान एवं मूल्य शिक्षा की अवधारणाओं को उत्कृष्ट ढंग से दर्शाया। विद्यार्थियों द्वारा एआई तकनीक से तैयार वीडियो भी प्रदर्शित किए गए।निर्णायक मंडल में डॉ. ईरा, डॉ. सीमा पांडे और डॉ. शन्नोवर सम्मिलित रहीं। प्रतियोगिता में कल्पना प्रथम, निशा द्वितीय एवं मोनिका तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता बिजलवान जोशी ने किया।
प्राचार्य प्रो. ए. के. सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि नाट्य प्रस्तुति शिक्षा की गहन समझ और रचनात्मकता को बढ़ाती है।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. निरंजना, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. शन्नोवर व अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को निरंतर ऐसे प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में डॉ. संगीता बिजलवान जोशी ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।



