टिहरी में मेडिकल कॉलेज निर्माण जल्द शुरू, ओबीसी घोषित करने पर मंथन

टिहरी गढ़वाल। टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं जल्द धरातल पर उतरने वाली हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक सार्थक रही। विधायक किशोर उपाध्याय ने यह बात टिहरी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इडिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभिक चरण में है। कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ कंपनी ने कॉलेज की डीपीआर तैयार कर ली है। लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज को टीएचडीसी वित्तीय सहयोग देगी, जबकि कुछ धनराशि राज्य सरकार और अन्य पीएसयू से जुटाई जाएगी। इस विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य व ऊर्जा मंत्री जी के साथ बातचीत संपन्न हो चुकी है। विधायक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिला अस्पताल, नई टिहरी में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) की स्थापना भी शीघ्र शुरू होगी। शुरूआती अनुमान अधिक आने के कारण कार्यदायी संस्था से संशोधित प्रस्ताव मांगा गया है। इसके साथ ही सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज में पीजी के लिए 10 नई सीटों को मंजूरी मिल गई है।
उन्होंने बताया कि नई टिहरी के बांध प्रभावितों की कब्जे वाली अतिरिक्त भूमि पर मालिकाना हक देने को शासन स्तर पर सहमति बन गई है। भूमि दर तय होते ही मामला कैबिनेट में जाएगा। इसके अलावा बादशाहीथौल के एसआरटी परिसर को स्वायत्तशासी संस्थान का दर्जा देने और रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने पर भी चर्चा हुई है।
नई टिहरी की सड़कों को जल्द हॉटमिक्स से दुरुस्त किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सरकार और नगरपालिका मिलकर आंतरिक सड़कों को चकाचक बनाएंगे। कोटी–नई टिहरी रोपवे और कैंथोली–चंद्रबदनी रोपवे के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि प्रतापनगर और थौलधार की तरह टिहरी विधानसभा को भी ओबीसी में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वहीं नई टिहरी और चंबा के विकास के लिए जायका से 290 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। रीह-घुत्तू ग्रेविटी पंपिंग योजना पर भी बातचीत जारी है। मुख्य सचिव ने भी हामी भरी है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, पूर्व अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र डोभाल, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी और जिला कार्यालय प्रभारी जयेंद्र पंवार उपस्थित रहे।



