भिलंगना-बालगंगा घाटी के मनीषियों पर बनेगी पुस्तक गंगा हिमालय जन जागृति समिति ने लिया निर्णय

घनसाली से लोकेंद्र जोशी।
टिहरी गढ़वाल 16 नवम्बर। गंगा हिमालय जन जागृति समिति घनसाली की बैठक रविवार को हिमालयन इंग्लिश पब्लिक स्कूल, घनसाली के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के सामाजिक, साहित्यिक और ऐतिहासिक मुद्दों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भिलंगना घाटी के अनेक मनीषियों ने स्वाधीनता संग्राम से लेकर वर्तमान तक राजनीति, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, चिपको आंदोलन, नशामुक्ति व सामाजिक सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इन क्षेत्रीय विभूतियों के जीवन व योगदान पर “भिलंगना-बालगंगा दर्पण” नाम से एक पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। इस पुस्तक के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा को नामित किया गया।
बैठक में समिति के संस्थापक-संरक्षक केदार सिंह रौतेला, अध्यक्ष व विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार नौटियाल, उपाध्यक्ष एडवोकेट लोकेन्द्र जोशी, महामंत्री केशर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष सुंदर लाल पेटवाल, सम्पादक विनोद बडोनी, सह-संपादक उम्मेद सिंह चौहान, संयुक्त सचिव रामकृष्ण तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य विजय राम जोशी, राजेन्द्र सिंह रावत, शीशपाल गुसाईं, प्रधानाचार्य गिरीश उनियाल (बॉबी), प्रकाश श्रीवाल, चन्दन सिंह बिष्ट, धर्माधिकारी वीरेंद्रदत्त सेमवाल और आचार्य वासुदेव भट्ट सहित बड़ी संख्या में सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



