अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों ने संस्कृत प्रतियोगिताओं में मारी बाजी

देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस बार अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रतियोगिताओं के संयोजक आचार्य आसाराम मैठाणी ने बताया कि छह विकासखंडों से चयनित टीमों ने हिस्सा लिया।
वरिष्ठ वर्ग में समूह गान में सेपियंस स्कूल विकासनगर प्रथम रहा, जबकि संस्कृत नाटक में राजकीय इंटर कॉलेज पटेलनगर ने बाजी मारी। विभिन्न वर्गों में आर्ष गुरुकुल पौधा, वेद महाविद्यालय ऋषिकेश और कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने बच्चों को संस्कृत के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुभाष जोशी रहे। विजेता टीमों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।



