उत्तराखंडविविध न्यूज़
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में संविधान दिवस मनाया गया

टिहरी गढ़वाल 26 नवंबर 2025। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ सभी प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निरंजना शर्मा ने भारतीय संविधान के प्रारूप, उद्देश्य और मूल भावना पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में संविधान की महत्ता और उसके व्यावहारिक उपयोग पर विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने संविधान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी सृजनात्मकता प्रदर्शित की।



