उत्तराखंडकारोबार / रोजगारविविध न्यूज़

ब्रेल क्रेडिट कार्ड के लांच के साथ पीएनबी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 04 दिसंबर 2025 ।  सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने समावेशी एवं समतामूलक समाज के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अपने कारपोरेट कार्यालय नई दिल्ली में इस वर्ष की थीम “सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दिव्यांगता-समावेशी समाजों को बढ़ावा” के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया।

यह कार्यक्रम पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अशोक चंद्र, मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी तथा पीएचडी स्कॉलर श्री मुन्ना खालिद, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम ने पीएनबी के ब्रेल क्रेडिट कार्ड जिसे दृष्टिबाधित ग्राहकों को अधिक सुगमता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, के अनावरण के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को चिन्हित किया। बैंक ने 7वें दिल्ली राज्य खेलों के लिए ‘डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली’ को प्रायोजित भी किया तथा ‘द न्यू लर्निंग हाइट्स स्पेशल स्कूल एंड रिमेडियल सेंटर’ को सीएसआर सहायता प्रदान की, जिससे सशक्तिकरण और समावेशी विकास के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता मजबूत हुई। पीएनबी ने विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों के अनुकरणीय योगदान की भी सराहना की।

सभा को संबोधित करते हुए, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र ने दिव्यांगजनों द्वारा प्रदर्शित असाधारण क्षमता तथा दृढ़ संकल्प के बारे में उत्साहपूर्वक बात की। श्री मुन्ना खालिद, नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियन अक्षय पटेल, और पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा जैसे व्यक्तियों की यात्राओं का उल्लेख करते हुए, उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अपनी क्षमताओं में विश्वास अत्यंत कठिन बाधाओं को भी दूर करने में सहायता कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि, “यह दिन हमें इस बात का बोध कराता है कि हमारे पास जो कुछ भी है वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, योगदान देने और जीवन तथा समाज को और अधिक सुंदर बनाने के लिए पर्याप्त है।” श्री चंद्र ने दिव्यांग कर्मचारियों को सहयोग देने के लिए पीएनबी द्वारा शुरू की गई कई पहलों पर भी प्रकाश डाला और बहरीन में होने वाली आगामी बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2026 में श्री मुन्ना खालिद की भागीदारी को प्रायोजित करने की घोषणा की।

मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री राघवेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में इस बात पर बल दिया कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस केवल एक वार्षिक आयोजन नहीं है, बल्कि इसे एक वैश्विक कार्रवाई के आह्वान के रूप में देखा जाना चाहिए उन्होंने कहा: “वास्तविक समावेशन के लिए मानसिकता और प्रणाली में एक मूलभूत परिवर्तन की आवश्यकता है। जब हम समावेशन में निवेश करते हैं, तो प्रत्येक को लाभ होता है। समावेशी कार्यस्थल अधिक नवाचारी और लाभदायक होते हैं।”

इस अवसर को स्मरणीय बनाते हुए, पीएनबी ने अपने विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों — ‘पीएनबी वॉरियर्स’ — को बैंक के व्यवसाय में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान के लिए सम्मानित किया।

अपने ब्रेल क्रेडिट कार्ड के लॉन्च, निरंतर सीएसआर पहलो , कर्मचारी-अनुकूल नीतियों, और पहचान की मजबूत संस्कृति के माध्यम से, पीएनबी हर स्तर पर समावेशन को बढ़ावा देने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रहा है। बैंक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को महत्व दिया जाए, सशक्त बनाया जाए और आगे बढ़ने के लिए समान अवसर प्रदान किए जाएँ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!