अपराधउत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़
हरिद्वार से चरस तस्करी का वांछित आरोपी गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल, 08 दिसंबर। मुनिकीरेती पुलिस ने चरस तस्करी में सहयोगी रहे वांछित आरोपी साबेज पुत्र शहीद (28 वर्ष), निवासी मुस्तफाबाद पदार्था, थाना पथरी (हरिद्वार) को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 07 मार्च 2025 को पुलिस ने रविन्द्र पुत्र हरि सिंह को 06.045 किलो चरस के साथ पकड़ा था। विवेचना में साबेज की संलिप्तता सामने आने पर मुकदमे में धारा 27-A व 29 NDPS Act बढ़ाई गई।
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम ने लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।



