मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम को लेकर नरेंद्र नगर वन प्रभाग का जागरूकता अभियान

गजा (डी.पी. उनियाल)
टिहरी गढ़वाल। नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अंतर्गत गैंड वीट द्वारा मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम को लेकर विकास खंड फकोट क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत वन आरक्षी सूरत सिंह गुसाईं के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारौ, हाईस्कूल रामपुर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के व्यवहार, उनसे बचाव के उपायों तथा आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले कदमों की विस्तार से जानकारी दी। वन आरक्षी सूरत सिंह गुसाईं ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र नगर विवेक जोशी के दिशा-निर्देशन में क्षेत्र में लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भालू और गुलदार की आवाजाही आबादी क्षेत्रों के निकट बढ़ी है, ऐसे में सतर्कता और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने विद्यार्थियों और ग्रामीणों से अपील की कि रात के समय घरों के बाहर की लाइटें जलाकर रखें तथा घरों के आसपास की झाड़ियों की समय-समय पर कटाई करें। चारा-पत्ती के लिए जंगल जाते समय महिलाओं को समूह में जाने की सलाह दी गई। साथ ही किसी भी स्थान पर भालू या गुलदार दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने को कहा गया, ताकि कैमरा ट्रैप, ड्रोन और फोकस लाइट के माध्यम से निगरानी की जा सके।
वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि उनके निर्देशन में नरेंद्र नगर और शिवपुरी रेंज में वन कर्मियों द्वारा नियमित गश्त की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि विगत माह खाड़ी, आगराखाल, हिंडोलाखाल, नरेंद्र नगर और मुनिकीरेती क्षेत्रों से बंदरों को रेस्क्यू कर चिडियापुर केंद्र भेजा गया है।
जागरूकता अभियान में चंद्रशेखर सकलानी, सी.एच. राम, जितेंद्र पंवार, श्रीमती इंदु बहुगुणा, श्रीमती सुनीता बुटोला, नीलम पंवार, जितेंद्र सिंह, श्रीमती बिमला देवी, ग्राम प्रधान श्रीमती पिंकी रौतेला, सुंदरी देवी, गंभीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



