उत्तराखंड के चार छात्रों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार

ऋषिकेश, 18 दिसंबर 2025। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के नेतृत्व में उत्तराखंड के चार होनहार छात्र-छात्राओं को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता-2025 में सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर दिया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण पर्यावरण के अनुकूल सबसे विश्वसनीय स्रोत है। यह न केवल कम उपयोग का विषय है, बल्कि ऊर्जा का बुद्धिमान और जिम्मेदार उपयोग है।
केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने भारत के वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन नेतृत्व और ऊर्जा दक्षता में तेजी पर जोर दिया। राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता बताई, जबकि विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा सुरक्षा और विकसित भारत-2047 के विजन पर प्रकाश डाला।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिपन कुमार गर्ग ने विजेताओं और राज्य को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ऊर्जा संरक्षण जागरूकता फैलाती हैं और बच्चों को हरित भविष्य के दूत बनाती हैं।ग्रुप-ए से पीहू रानी व रिदम दास तथा ग्रुप-बी से इशिता कुमारी व शताक्षी वत्स को पुरस्कार मिले।
समारोह में टीएचडीसीआईएल के नीरज वर्मा, डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, ए.के. विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, उत्तराखंड की नोडल एजेंसी के रूप में, युवाओं में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता बढ़ाने के प्रति कटिबद्ध है।



