विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री ने खोला विधायक निधि का पिटारा, एक करोड़ से अधिक स्वीकृत

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्र नगर के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने धार-अकरिया पट्टी के दो दिवसीय भ्रमण पर ग्राम पंचायतों नैचोली, कुल्पी, पयाल, कठूड, बिरोगी, खड़वाल, खांड बगीद व भाली पाली में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने जन समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।राजकीय इंटर कॉलेज नैचोली में आयोजित ग्राम पंचायत बैठक को संबोधित करते हुए उनियाल ने कहा कि उनकी विधानसभा में सबसे अधिक सड़कें, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, तहसील स्वीकृत हैं। उन्होंने जागरूक जनता, शिक्षित मातृशक्ति व लखपति दीदी योजना पर जोर दिया तथा संस्कृति-भाषा संरक्षण, 17 सोलर पंपिंग योजनाओं व कुंजापुरी, गजा, चाका में भव्य मेलों का उल्लेख किया। नगर पंचायत गजा में कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।बैठकों में पूर्व प्रमुख फकोट राजेंद्र सिंह भंडारी, चंबा श्रीमती शिवानी विष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती सहित क्षेत्रीय प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।



