जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने ली गंगा समिति की बैठक

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कल गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई अभियान, ट्रेंचिंग ग्राउंड, वेस्ट मैनेजमेंट सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने चम्बा एवं नई टिहरी के डम्पिंग जोन मोकरी में सुरक्षा दीवार का निर्माण समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक में परियोजना प्रबंधक, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा), उत्तराखण्ड पेयजल निगम, श्रीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि देवप्रयाग में 200 मीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है, जिससे 17 घरों को जोड़ा जाना है। उक्त योजना को 31 दिसम्बर 2025 तक निरीक्षण हेतु तैयार कर लिया जाएगा।
भागीरथी पुरम में 5 एम.एल.डी. एवं देवप्रयाग में 1.4 एम.एल.डी. एस.टी.पी. के संबंध में उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अक्टूबर माह की रिपोर्ट में फीकल कोलीफॉर्म मानक के अनुरूप न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता, जल संस्थान नई टिहरी द्वारा बताया गया कि भागीरथी पुरम 5 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का डिजाइन पीरियड पूर्ण हो चुका है तथा इसके उच्चीकरण हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है। वहीं अधिशासी अभियंता, जल संस्थान देवप्रयाग द्वारा बताया गया कि प्लांट में सेंसर खराब होने के कारण फीकल कोलीफॉर्म टेस्टिंग में समस्या आई थी, जिसके समाधान हेतु नया सेंसर मंगवा लिया गया है।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, डीटीडीओ एस.एस. राणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी बासुदेव डांगवाल सहित जल निगम एवं समस्त नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।



