टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.5 लाख की चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल, 23 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। थाना मुनि की रेती और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने भद्रकाली क्षेत्र से 42 वर्षीय बुद्धि सिंह पुत्र स्व. लाल सिंह (ग्राम श्याबा, थाना मनेरी, उत्तरकाशी) को 1.513 किलो चरस (मूल्य करीब 3.50 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया।
पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में कबूला कि वह चरस अपने गांव से लाकर हरिद्वार में परिचितों और बाबाओं को बेचता था। वह थाना नरेंद्रनगर के एनडीपीएस मामले में वांछित भी है। थाना मुनि की रेती पर मु.अ.सं. 97/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को कोर्ट पेश किया जा रहा है। बरामद सामान में दो मोबाइल, 1900 रुपये नगद, आधार व पैन कार्ड भी शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्रनगर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना मुनि की रेती टीम: निरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, हेड कांस्टेबल नंद किशोर। ANTF टीम: उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण, अनुज सिंह, कांस्टेबल रविंदर व आशीष।



