उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

पुलिस लाईन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी, 19 पुलिसकर्मी ‘एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ’ सम्मानित

Please click to share News

खबर को सुनें

क्रिसमस व नववर्ष आयोजनों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश
टिहरी गढ़वाल। पुलिस लाईन चंबा, टिहरी गढ़वाल में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के समस्त थाना व शाखा प्रभारियों की उपस्थिति में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, लंबित विवेचनाओं तथा पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसंबर के कार्यक्रमों को देखते हुए जनपदभर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन तथा संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गोष्ठी में जनपद में उत्कृष्ट, निष्ठावान एवं सराहनीय कार्य करने वाले 19 पुलिस कार्मिकों को “एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ” घोषित करते हुए नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कहा कि ऐसे सम्मान से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ता है और वे और अधिक समर्पण के साथ जनसेवा करते हैं।
अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश
एसएसपी ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मंदिरों व प्रमुख चौराहों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत निरंतर और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। साथ ही ड्रंकन ड्राइव, यातायात नियमों के उल्लंघन एवं नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
साइबर अपराधों की समीक्षा करते हुए साइबर सेल को मामलों के शीघ्र निस्तारण एवं पीड़ितों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन, सीनियर सिटीजन पोर्टल एवं अपनी सरकार पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया। लंबित विवेचनाओं और न्यायालयों से प्राप्त आदेशों की शत-प्रतिशत तामील पर भी विशेष जोर दिया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार सहित जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
अंत में एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!