पोखरी महाविद्यालय में वीर बाल दिवस श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया

टिहरी गढ़वाल। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी (क्वीली), टिहरी गढ़वाल में सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में वीर बाल दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा एवं प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी तथा उनके साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में साहिबजादों के अदम्य साहस, त्याग, बलिदान, देशभक्ति और शहादत पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके प्रेरक जीवन से अवगत कराया। इस अवसर पर छात्राओं ने भाषण, स्लोगन लेखन एवं एलोकेशन में सहभागिता की। छात्रा भारती ने वीर बाल दिवस का इतिहास, सोनम ने उद्देश्य तथा कुमारी खुशबू ने वीर बाल दिवस की कहानी प्रस्तुत की।
प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने साहिबजादों के शौर्य को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया तथा प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डॉ. नीमा भेतवाल, डॉ. मुकेश सेमवाल, श्री अजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वंदना सेमवाल ने किया।



