मुख्यमंत्री धामी ने राजस्व विभाग के 6 डिजिटल वेब पोर्टलों का किया शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में राजस्व परिषद द्वारा राजस्व विभाग के 6 वेब पोर्टलों का शुभारंभ किया। इनमें ई-भूलेख (अपडेटेड), भू-नक्शा, भूलेख अंश, भू-अनुमति, एग्री लोन और ई-वसूली (ई-आरसीएस) पोर्टल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की भावना के अनुरूप इन पोर्टलों से नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब खतौनी सहित विभिन्न राजस्व सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी तथा प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि भूमि उपयोग अनुमति, कृषि ऋण प्रक्रिया, वसूली व्यवस्था और भूमि मानचित्र देखने जैसी सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।



