चार बहुउद्देशीय शिविरों में 1501 लोगों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ

टिहरी गढ़वाल। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनपद टिहरी की चार न्याय पंचायतों—खसेती, आमणी, चाचकण्डा एवं मोटणा—में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए, जिनके माध्यम से कुल 1501 लोगों ने प्रतिभाग कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और लाभ उठाया।
शिविरों में बाल विकास विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट तथा पंचायती राज विभाग द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही प्रमाण पत्रों, शिकायतों एवं विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए तथा कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील घनसाली के खसेती न्याय पंचायत अंतर्गत रा.इ.का. मैघाधार में आयोजित शिविर की अध्यक्षता डीएफओ टिहरी डैम संदीपा शर्मा ने की, जबकि ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी मुख्य अतिथि रहे। शिविर में 470 लोगों ने प्रतिभाग किया। 79 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। विभिन्न योजनाओं से 162 लोग लाभान्वित हुए।
तहसील देवप्रयाग के संस्कृत विद्यालय आमणी में आयोजित शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने की। ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट मुख्य अतिथि रहे। शिविर में 544 लोग शामिल हुए। 81 शिकायतें दर्ज कर संबंधित विभागों को प्रेषित की गईं, जबकि 163 लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला।
तहसील कीर्तिनगर के रा.इ.का. गोनीखाल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता एडीएम अवधेश कुमार सिंह ने की। राज्यमंत्री जगत सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे। यहां 157 लोगों ने प्रतिभाग किया। 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया।
मोटणा न्याय पंचायत
तहसील प्रतापनगर के ओखला बारातघर में आयोजित शिविर की अध्यक्षता एसडीएम ने की। ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत भी उपस्थित रहे। शिविर में 330 लोगों ने भाग लिया। 56 शिकायतों में से 25 का तत्काल समाधान किया गया तथा 141 लोग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए।
शिविरों में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। प्रशासन ने कार्यक्रम को जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।



