टिहरी गढ़वाल से 16 स्टेट रेफरी बने, कबड्डी को मिलेगा नया संबल

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा दिनांक 5 सितंबर 2025 से 7 सितंबर 2025 तक स्टेट रेफरी कोर्स का आयो जन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में किया गया था जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 61 कबड्डी खेल मे रुची रखने वाले अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं पूर्व खिलाड़ीयो द्वारा प्रतिभा किया गया था, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पूरे राज्य एंव देश में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिये अच्छे ऑफिशियल तैयार करना जिससे की कब्बड्डी खेल के नियम की सही जानकारियाँ कबड्डी में रुचि रखने वाले खिलाड़ियो तक पहुंचाई जा सके।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर श्री जगदीश्वर यादव जी एवं इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफीसर राणा रणजीत सिंह जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण मे सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का लिखित, मौखिक, एंव प्रैक्टिकल द्वारा परीक्षा ली गयी थी , जिसका परीक्षा परिणाम आज श्री जगदीश्वर यादव टेक्निकल डायरेक्टर एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया , उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश जोशी,उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव श्री चेतन जोशी ,उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के टेक्निकल अध्यक्ष मनोज नेगी द्वारा जारी किया ।
टिहरी कब्बड्डी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी कमलनयन रतूडी ने बताया कि एक प्रतिभागी प्रवीन सिंह रावत,द्वारा ए ग्रेड प्राप्त किया गया,40 प्रतिभागी द्वारा बी ग्रेड तथा ए 20 प्रतिभागी द्वारा सी ग्रेड में परीक्षा उत्तीर्ण की गई ,सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को कब्बड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष स. मैजर सिह कोषाध्यक्ष दिनेश कैन्तुरा ,विमल डबराल, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डेय, ऋषिपाल सिंह ,एल.एन.एस राणा , दिनेश रावत, यशपाल रावत, नितिन राठी , सतीश बलूनी,किशन डोभाल, कमल नयन रतूडी,जयदेव रावत, नागेंद्र कुमार,रवि राठी,सुमित कुमार, गौरव उपाध्याय, आदेश डबराल , प्रवीन चौहान, रणवीर सिंह तोमर,सहित उत्तराखंड कबड्डी परिवार के सदस्यो ने हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।



