राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में इतिहास विभाग की विभागीय परिषद का गठन

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार इतिहास विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। परिषद का गठन इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ईरा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वसम्मति से विभागीय परिषद के विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
जिसमें कु. भारती (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) को अध्यक्ष, कु. कल्पना को उपाध्यक्ष, कु. आंचल राणा को सचिव (दोनों बी.ए. तृतीय सेमेस्टर), कु. पायल को सहसचिव तथा कु. मानसी (दोनों बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) को कोषाध्यक्ष पद पर चयनित किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. ईरा सिंह ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र में विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चयनित पदाधिकारियों की सहमति से विचार-विमर्श किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने इतिहास विभाग की नवीन कार्यकारिणी के गठन पर विभागाध्यक्ष डॉ. ईरा सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।



