राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में बसंत पंचमी पर नमामि गंगे के अंतर्गत हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में नमामि गंगे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मीनाक्षी द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हवन-पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
हवन-पूजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रकृति पूजन, नदियों के संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना तथा भारतीय संस्कृति, मूल्यों एवं परंपराओं को पुनः सशक्त रूप में प्रस्तुत करना रहा। कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पर्यावरण की शुद्धता एवं नदियों के संरक्षण की मंगलकामना की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “भारतीय संस्कृति में प्रकृति पूजन की समृद्ध परंपरा रही है। आज की पीढ़ी को इससे जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पर्यावरण और नदियों के संरक्षण की भावना समाज में निरंतर बनी रहे।”
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने नदियों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने की शपथ ली तथा नमामि गंगे अभियान के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण— प्रोफेसर निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा, डॉ. संगीता बिज्लवाण जोशी, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. मीनाक्षी, श्रीमती मीना, डॉ. शन्नवर योगाचार्य, श्री रघुवीर, कनिष्ठ सहायक कु. मनीषा सहित समस्त कर्मचारीगण— श्री आशीष, श्री दीपक, श्री हितेश एवं श्री पंकज उपस्थित रहे।



