राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष पहल: पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम को लेकर जन-जागरूकता अभियान

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त विकासखंडों में पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ संदेश को जन-जन तक पहुँचाना एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुप्रथा की रोकथाम के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना रहा।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य फील्ड स्टाफ द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के दुष्परिणामों, इसके कानूनी प्रावधानों तथा बालिकाओं के अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि बेटी समाज की मजबूती का आधार है और उसका संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
अभियान के अंतर्गत यह भी स्पष्ट किया गया कि कन्या भ्रूण हत्या एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए कठोर कानूनी दंड का प्रावधान है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस से अपील की गई कि यदि जनपद में कहीं भी लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो, तो इसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, टिहरी गढ़वाल अथवा जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल को दें।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियानों से समाज में सकारात्मक सोच विकसित होगी और लिंग अनुपात में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।



