राष्ट्र के शहीदों की स्मृति में क्लेमनटाउन में देवी भागवत कथा, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

देहरादून। राष्ट्र के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु क्लेमनटाउन स्थित रघुनाथ मंदिर में आगामी 25 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं आशीर्वाद कवच महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन मां ज्वाल्पा देवी कीर्तन मण्डली एवं नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।
इस पावन आयोजन में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
देवी भागवत कथा का अमृतमय वाचन बद्रीनाथ धाम के प्रमुख संत एवं सनातन धर्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के अध्यक्ष नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज द्वारा किया जाएगा।
नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान उत्तराखंड की प्रभारी एवं मां ज्वाल्पा देवी कीर्तन मण्डली की संयोजक श्रीमती मंजू कोटनाला तथा महासचिव नीमा रौथाण ने बताया कि कथा का शुभारंभ 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे रघुनाथ मंदिर (निकट मछली तालाब), क्लेमनटाउन से निकलने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। इस कलश यात्रा में मातृशक्ति सहित अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से सहभागिता का आह्वान किया गया है।
नौ दिवसीय इस आध्यात्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के शहीदों के अदम्य बलिदान को नमन करना, आपदाओं में दिवंगत आत्माओं के लिए सामूहिक प्रार्थना करना तथा देश और समाज की सुख-समृद्धि, शांति एवं कल्याण की मंगलकामना करना है।
2 फरवरी को कथा का समापन प्रातः 9 बजे से भजन-कीर्तन, हवन, पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा।
नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान एवं मां ज्वाल्पा देवी कीर्तन मण्डली ने समस्त धर्मप्रेमी जनमानस से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस पावन कथा में सहभागी बनकर पुण्यलाभ अर्जित करें और आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत इस महायज्ञ का हिस्सा बनें।



