नई टिहरी प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

टिहरी गढ़वाल 26 जनवरी 2026। न्यू टिहरी प्रेस क्लब में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अनुराग उनियाल ने तिरंगा फहराया।
ध्वजारोहण के पश्चात प्रेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा संविधान की शपथ ली गई। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने जनपद, प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनुराग उनियाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह महापर्व हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने और संविधान के मूल मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में महामंत्री विजय गुसाईं, उपाध्यक्ष अब्बल रमोला, निवर्तमान अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, निवर्तमान महामंत्री गोविंद पुंडीर, कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला सहित पूर्व अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह नेगी, ओम रमोला एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।



