राष्ट्रीय पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री मानधन योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने गुजरात से किया राष्ट्रीय पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना का शुभारंभ
नई टिहरी * गढ़ निनाद, 30 नवंबर 2019
देश के असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं व्यापारियों व स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस ट्रेडर्स) का क्रियान्वयन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज गुजरात से किया गया। पीएमएसवाईएम को प्रदेश सहित जनपद स्तर भी क्रियान्वित किया जाना है। इसी के तहत योजना को जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
यह खबर: “सभी विकास खंडों में ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ”
भी पढ़ें
30 नवंबर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह
बैठक में असंगठित क्षेत्रों के कामगार, व्यापारी, स्वरोजगारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए 30 नवंबर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह के रुप में बनाया जायेगा। इस दौरान जनपद के समस्त काॅमन सर्विस सेन्टर्स (सीएससी) पर योजना से सम्बन्धित पेंशन कार्ड बनाये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद सहित विकासखण्ड एवं तहसील स्तर पर पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर 15 लाभर्थियों के पेंशन कार्ड बनाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के क्रियान्वयन में गति प्रदान करने के लिए आगामी माह में निर्धारित बहुदेद्श्य शिविरों के रोस्टर अनुसार कैंपों के माध्यम से पेंशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम-2008 के अंतर्गत ऐसे असंगठित कार्मकारों जिनकी मासिक आय 15000 रु0 से कम हो के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा खुदरा व्यापारी व स्व नियोजित व्यक्तियों एवं व्यापारियों जो आयकर दाता न हो तथा उनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम हो के लिए लघु व्यापारी एनपीएस योजना चलायी गयी है। उक्त दोनो योजनायें 18 से 40 वर्ष आयु के कामगारों, व्यापारियों हेतु स्वैच्छिक एवं अंशदायी आधार पर संचालित है। इस योजना में आधी धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाती है, तथा 60 वर्ष की आयु के उपरान्त 3000 रु0 प्रतिमाह पेंशन राशि देय है।
यह खबर: “पौराणिक कैलापीर मेले का विधिवत समापन”
भी पढ़ें
इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों जिनमें घरेलू नौकरों, मनरेगा मजदूरों, एसएचजी, कृषि एवं भूमिधर मजदूरों, मिड डे मिल, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी कार्यकर्तियों, नगरीय असंगठित मजदूरों, भवन निर्माण, फेरीवाले कामगारों, एवं लघु दुकानदार आदि शामिल है।
सीडीओ रुहेला ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत जनपद को वर्ष 2019-20 में 7700 का लक्ष्य मिला है जिसके तहत अब तक 2175 (28.25) प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। वहीं एनपीएस ट्रेडर्स के तहत 2800 लाभार्थियों के पेंशन कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसकी लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।
इस अवसर पर डीएफओ कोको रोसे, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, उपजिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, रजा अब्बास, अजय वीर सिंह, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, एडी मत्स्य अल्पना हल्दिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश डोभाल, अमरीश पाल, व्यापारी, असंगठित क्षेत्र के कामगार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।