विविध न्यूज़

नई टिहरी कोषागार में 30 अगस्त को पेंशन अदालत का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी (सू0वि0)-  भारत सरकार की पहल के तहत 30 अगस्त (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10 बजे से नई टिहरी स्थित कोषागार कार्यालय में पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी रोमिल चैधरी ने कहा है कि जनपद के कोषागार नई टिहरी व नरेन्द्रनगर एवं उप कोषागार घनसाली, थत्यूड़, प्रतापनगर, देवप्रयाग व नैनबाग से सम्बन्धित सभी राजकीय पेंशनर अपनी शिकायतें प्रत्येक दशा में 27 अगस्त तक सम्बन्धित कोषागार एवं उप कोषागार में आवश्यक अभिलेखों एवं साक्ष्य के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। कोषागार एवं उपकोषागारों में प्रस्तुत शिकायतों की सुनवाई 30 अगस्त को नई टिहरी स्थित कोषागार कार्यालय में आयोजित पेंशन अदालत में की जायेगी। शिकायतकर्ता पेंशनर अथवा शिकायत कर्ता के प्रतिनिधि को पेंशन अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होना आवश्यक होगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!