Ad Image

इलैक्टर्स वेरिफिकेषन प्रोग्राम की तिथि 18 नवम्बर तक

Please click to share News

नई टिहरी 19 अक्टूबर 2019

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0वी0शणमुगम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष पर जनपद में 1 सितम्बर से चल रहे इलैक्टर्स वेरिफिकेषन प्रोग्राम(ईवीपी) की तिथि को 18 नवम्बर तक बढ़ाया गया है ताकि छूटे हुए मतदाताओं का नाम 1 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जा सके तथा विधानसभा निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओ के सत्यापन का कार्य षत्प्रतिषत पूरा किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने  जनपद की जनता से अपील की है कि जनपद के ऐसे मतदाता जिनके द्वारा अपना व अपने परिवार के सदस्यो का सत्यापन नहीं करवाया गया है वे सत्यापन करवा ले। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा भी घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता दअेचण्पदएअवजमत ीमसच सपदम ंचच के माध्यम से अथवा अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर में जाकर स्वयं भी अपना सत्यापन करवा सकते है।


Please click to share News

admin

Related News Stories