विविध न्यूज़

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना का निरीक्षण

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण

नई टिहरी, 17 दिसम्बर 2019

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश ब्रहम्मपुरी स्थित श्रीराम आश्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार सुश्री उमा भारती से भेंट की। इसके उपरान्त श्री रावत ने गूलर स्थित एडिट-3 ग्लास हाउस पंहुचकर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेल लाईन निर्माण परियोजना से जुडे अधिकारियों को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा पर ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये वहीं निर्माण कर्यो हेतु फिनलैण्ड से आयातित उन्नत तकनीक की ड्रील मशीन (टेम राॅक) के आॅपरेटर चेम्बर में मशीन की खासयतों व आॅपरेशन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।

 मुख्यमंत्री ने रेल लाईन परियोजना के तहत निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसकों 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के पूरा होने पर यह तीर्थ यात्रियों व क्षेत्रीय जनता के आवागमन एवं व्यापार को सुगमता प्रदान करेगी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने आरओबी/आरयूबी में परियोजना के तहत रेल लाईन निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर सांसद/प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट, मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी, जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम, एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, एसडीएम युक्ता मिश्र के अलावा अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!