Ad Image

अमित शाह का फ़रमान: देश के सभी थानों में लगे सरदार पटेल की तस्वीर

अमित शाह का फ़रमान: देश के सभी थानों में लगे सरदार पटेल की तस्वीर
Please click to share News

अमित शाह का फ़रमान: देश के सभी थानों में लगे सरदार पटेल की तस्वीर

अमित शाह का फ़रमान: 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर देश के सभी थानों में लगाई जाए सरदार पटेल की तस्वीर। गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किए।

अक्टूबर 18,  नई दिल्ली

गृह मंत्रालय ने 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर देश के सभी थानों में पटेल की मूर्ति लगाए जाने को लेकर एक बेहद ही महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश के तहत सभी पुलिस सेवा के कार्यालयों और सभी थानों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर लगानी होगी। इस दिन को एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी एकता दिवस पर गृह मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। 

गृह मंत्रालय के अनुसार सभी पुलिस बलों के दफ्तरों में सरदार पटेल की तस्वीर लगानी अनिवार्य होगी। पुलिस बलों के दफ्तरों के अलावा देश के सभी थानों में भी सरदार पटेल की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों को जारी निर्देश के मुताबिक सरदार पटेल की तस्वीर के साथ साथ एक संदेश भी लिखा होगा। यह संदेश इस प्रकार है, “भारत की सुरक्षा और एकता को हम हमेशा अक्षुण्ण रखेंगे।” 

31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर गृह मंत्रालय “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर से हज़ारों लोग सम्मिलित होंगें। इसमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी मौजूद रहेंगे। देश में पहली बार पहली बार 15 अगस्त और 26 जनवरी की तर्ज़ पर एकता दिवस को मनाया जाएगा।


Please click to share News

admin

Related News Stories