बिग ब्रेकिंग: प्याज बिका 80 पैसे प्रति किलो! जी हां
पुणे- इस देश में जब प्याज के दाम 150 से 250 रुपए किलो से ऊपर चला गया है वहीं पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 80वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने ट्रकों में प्याज भरकर 0.80पैसे प्रति किलो के हिसाब से कॉलोनियों में जाकर बेचा।
एनसीपी कार्यकर्ता ने गली मोहल्ले में जाकर ग्राहकों को अस्सी पैसे किलो की दर से प्याज बेचा। शरद पवार के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनके घर पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं ।