राइंका गौमुख के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण संपन्न
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख के कक्षा-9 एवं 11 के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण संपन्न
गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी, 27 दिसम्बर 2019
राजकीय इंटर कॉलेज गौमुख के कक्षा 9 व 11 के छात्रों ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल का भ्रमण किया। जिसमें उक्त परिसर ने छात्रों को जड़ी-बूटीयों, औषधीय पादप तथा शोध संबंधी जानकारी दी।
इस मौके पर शोधार्थी अंकित रावत ने संपूर्ण परिसर में मौजूद औषधीय पादपों, जड़ी -बूटीयों, हरित गृह प्रभाव, ऊतक संवर्द्धन तकनीक और उपकरणों के बारे में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
यह खबर:
“राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में ई-लर्निंग एवं ई-कन्टेंट डेवलपमेन्ट पर कार्यशाला”
भी पढ़ें
इस अवसर पर शैक्षिक भ्रमण प्रभारी मनवीर भारती ने उपर्युक्त शोध संस्थान के निदेशक, समस्त स्टाफ, प्रिया चौबे प्रवक्ता रसायन विज्ञान तथा पूजा चौहान प्रवक्ता भूगोल आदि का आभार व्यक्त किया।
यह खबर:
“राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में इ-गवर्नेंस पर कार्यशाला”
भी पढ़ें