छात्राओं को दी अपराध सम्बंधी जानकारी
गढ़ निनाद * 28 फरवरी 2020
नई टिहरी: महिला हेल्प लाइन पुलिस कार्यालय द्वारा रा० कन्या इण्टर कालेज चम्बा में छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, साईबर क्राइम के सम्बंध में दी गयी जानकारी दी गयी।
डॉ० योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु समय-समय पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति बढ़ते हुए अपराधों, भिक्षा वृति की रोकथाम करने, साइबर क्राईम व इससे बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।
इस मौके पर छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमान जनक व्यवहार करता है या किसी के द्वारा छेड़छाड़, अश्लील हरकत, आपत्तिजनक टिप्पणी, अश्लील या अनावश्यक संदेश भेजने पर महिलाएं या छात्राएं किसी भी समय महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 एवं डायल 112 पर फोन कर समस्या के संबंध में बेझिझक बता सकती हैं।
इस अवसर पर श्रीमती जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी सर्किल टिहरी, सुन्दरम शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना चम्बा, उ0नि0 उर्मिला बडोला प्रभारी महिला हेल्प लाईन पुलिस कार्यालय नई टिहरी मौजूद रहे।