Ad Image

संघ स्वयं सेवकों द्वारा 250 लीटर सैनिटाइजर वितरित कर जागरूक किया गया

संघ स्वयं सेवकों द्वारा 250 लीटर सैनिटाइजर वितरित कर जागरूक किया गया
Please click to share News

रमेश सिंह रावत * गढ़ निनाद न्यूज
30 मार्च 2020 

देहरादून: कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, शिवाजी नगर देहरादून महानगर के स्वयं सेवकों द्वारा 250 लीटर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई। जिसमें से २०० लीटर दून अस्पताल को २८ मार्च को दिया गया। ५० लीटर सेनिटाइजर १०० व ५०० मिली लीटर की पैकिंग कर बसंत विहार, राजविहार, पंडितवाडी, हरवंशवाला व इंदिरानगर में वितरित कर लोगों को कॉरोना महामारी से बचाव के उपाय भी बताए गए।

सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए अपील के अनुपालन के लिए भी अनुरोध किया गया। यह सेवा कार्य डॉ0 आर बी एस रावत अवकाश प्राप्त प्रमुख मुख्यवन संरक्षक उत्तराखंड व वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संयोजक पर्यावरण गतिविधि उत्तराखंड, अनिल रावत व डॉ0 रावत के पुत्र चंद्रकांत रावत द्वारा किया गया।

डॉ0 रावत ने बताया कि महामारी के इस समय देहरादून महानगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा कई सेवा कार्य किए जा रहे हैं। संघ हमेशा संकट के समय देश के साथ खड़ा रहा है और समाज के सभी लोगों के स्वास्थ्य की कामनाएं करता है।


Please click to share News

admin

Related News Stories