दोबारा भारत पहुंचा कमलेश भट्ट का पार्थिव शरीर, पूर्णानन्द घाट पर हुआ दाह संस्कार

दोबारा भारत पहुंचा कमलेश भट्ट का पार्थिव शरीर, पूर्णानन्द घाट पर हुआ दाह संस्कार
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 27 अप्रैल 2020

ऋषिकेश/नई टिहरी। धनोल्टी तहसील अंतर्गत सेमवाल गांव निवासी दुबई में रह रहे कमलेश भट्ट का शव आज दिल्ली में परिजनों को सौंपा गया। कमलेश का आज ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार  किया गया। 

कमलेश भट्ट का शव दूसरी बार देर रात दुबई से दिल्ली पहुंचा था। इससे पूर्व 24 अप्रैल को भी दुबई से शव दिल्ली आया पर भारत सरकार ने वापास लौटा दिया था जिससे परिजन व्यथित थे। परिजनो ने एक प्रार्थना पत्र प्रशासन को दिया था जिसे गृह मंत्रालय भेज गया। दुबई से उत्तराखंड के रोशन रतूड़ी जो एक समाज सेवी भी है दुबई में उत्तराखंड के लोगो की मदद भी करते है। उन्होंने सरकार से दोबारा बात की और उनके प्रयास से कमलेश भट्ट का शव भारत पहुंचा। 

कोरोना के चलते सीमित संख्या में उपस्थित परिजनों ने कमलेश के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories