लॉकडाउन: उत्तराखंड पुलिस की सख्ती से 1.06 करोड़ की वसूली और रमजान के सम्बन्ध में निर्देश
गढ़ निनाद न्यूज़ * 22 अप्रैल 2020
देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 22 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 61 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 368 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 2001 अभियोगों 8613 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 21793 वाहनों के चालान, 4899 वाहन सीज एवं 01.06 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
तबलीगी जमात प्रकरण
1 जनवरी के बाद कुल 1436 जमातियों, जिसमें से अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आए 513 जमातियों को और उत्तराखंड के अन्य राज्यों में गए हुए 923 जमातियों को होम और इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटीन किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले 917 लोगों को भी क्वारेन्टीन किया गया है।
रमजान के सम्बन्ध में निर्देश
रमजान के सम्बन्ध में श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया की लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. सभी लोग अपने-अपने घर पर ही नमाज पढ़ सकते है. साथ ही उन्होंने बताया की इस सम्बन्ध में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से बातचीत की गयी है और विभाग द्वारा सभी स्तर पर प्रशासनिक देखरेख के लिए निर्देश गए हैं.