56 सीएनजी केंद्र राष्ट्र को सौंपे, सीजीडी नेटवर्क जल्द ही 72% लोगों तक पहुंचेगा: धर्मेंद्र प्रधान
- धर्मेंद्र प्रधान ने 11 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 56 सीएनजी केंद्र राष्ट्र को सौंपे
- सीजीडी नेटवर्क जल्द ही देश की जनसंख्या के 72% लोगों तक पहुंचेगा: श्री धर्मेंद्र प्रधान
गढ़ निनाद न्यूज़ * 29 मई
दिल्ली: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑनलाइन समारोह में 48 सीएनजी केंद्रों को राष्ट्र को समर्पित किया और देश में अन्य आठ सीएनजी केंद्रों का उद्घाटन किया। ये 56 सीएनजी केंद्र 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों जिनमें गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं और ये सीएनजी केंद्र 11 निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से जुड़े हैं।
प्रधान ने देश में गैस नेटवर्क का विस्तार करने में शामिल सभी हितधारकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जल्द ही देश की 72% आबादी के लोगों तक सिटी गैस वितरण (सीजीडी) के जरिए गैस पहुंचा दी जाएगी और इसके साथ ही देश के 53% भूभाग तक सीएनजी पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि देश गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, और बताया कि पीएनजी की संख्या 25 लाख से बढ़कर 60 लाख हो गई हैं। इसके साथ ही देश में औद्योगिक गैस कनेक्शन 28 हजार से बढ़कर 41 हजार तक पहुंच गए हैं और सीएनजी वाहनों की संख्या भी 22 लाख से बढ़कर 34 लाख हो गई है।
Via video conference, inaugurated and dedicated 56 CNG stations for the service of people and communities at several locations across the country. These CNG stations have been developed by our oil and gas companies from both the public and private sector. pic.twitter.com/8dkXXV4fca
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 29, 2020
पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी जल्द सभी एक जगाय उपलब्ध होंगे
मंत्री प्रधान ने कहा कि सरकार ऊर्जा दक्षता, वहन क्षमता, सुरक्षा और उपलब्धता पर काम कर रही है। उन्होंने ईंधन की उपलब्धता को लेकर अपनी सोच जाहिर करते हुए कहा कि बहुत जल्द उपभोक्ताओं को सिर्फ एक ही जगह जाना पड़ेगा जहां पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी जैसे सभी तरह के ईंधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि पहले ही सरकार डीजल के लिए मोबाइल वितरण शुरू कर दी है और ऐसा ही पेट्रोल और सीएनजी के लिए भी सरकार करेगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में लोगों को ईंधन की होम डिलीवरी भी कराई जाएगी।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव तरुण कपूर ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है और वह अपने ऊर्जा बास्केट में गैस की 15% हिस्सेदारी पाने के लिए बड़ी उत्सुकता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में आर्थिक गतिविधि और उपभोग का स्तर बढ़ रहा है उससे ऊर्जा का इस्तेमाल भी बढ़ना तय लगता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए सरकार ईंधन के रूप में गैस को बढ़ावा और मदद देगी।
इस वर्चुअल उद्घाटन समारोह में एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय गैस, कंपनियों और तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के अधिकारियों और अन्य हितधारकों ने भी भाग लिया।
संबधित खबर भी पढ़ें: