अब क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों की होगी नियमित जांच- मंगेश
डॉ दीपा रुबाली करेंगी आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की निगरानी
गढ़ निनाद न्यूज़ * 31 मई 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात आशा कार्यकत्रियों के कार्यों के अनुश्रवण हेतु डॉ० दीपा रुबाली, उप मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकत्रियों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखे गए व्यक्तियों की निगरानी आदि हेतु तैनात किया गया है।
तैनात आशा कार्यकत्रियों के कार्यों का अनुश्रवण करने हेतु तथा कोविड़-19 के लक्षण (सर्दी,जुकाम, खांसी, सांस लेने में दिक्कत) के व्यक्तियों को निर्धारित स्थानों पर भर्ती करने हेतु निगरानी करने का जिम्मा नोडल अधिकारी डॉ दीपा रुबाली को सौंपा गया है।
डॉक्टरों की टीम रोस्टरवार करेंगी गांवों में क्वारन्टीन लोगों की नियमित जांच
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रामण की रोकथाम के सम्बन्ध में विभिन्न राज्यो से आने वाले प्रवासियों की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्साधिकारियों की टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं।
गठित चिकित्सा अधिकारियों की टीमें रोस्टरवार गांवों के कोरेंटिन सेंटरों में ठहराए गए प्रवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर दैनिक रूप से अवगत कराएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:
- [insert page=’tourism-minister-satpal-maharajs-corona-report-positive-many-ministers-including-chief-minister-may-be-quarantined’ display=’all’]