चमोली में 11 सैम्पल कोरोना पॉजिटिव 59 की रिपोर्ट आनी वाकी
गढ़ निनाद न्यूज़ * 25 मई 2020
चमोली। जनपद चमोली से 172 लोगों के सैंपल कोरोना जाॅच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से 11 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव तथा 102 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 59 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर में 11 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 188 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। जबकि 11514 प्रवासियों को होम क्वारंन्टीन किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’corona-increases-in-uttarakhand-number-349′ display=’title|link’]
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्वारेंटीन किए गए सभी प्रवासियों को नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिले में डीएम एक्ट के तहत 32 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 3, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 62, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 47, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 296 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 483 चालान और 73 वाहनों को सीज किया गया है। जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: [insert page=’to-solve-problems-arising-from-kovid-19-and-increase-sampling-priority-mangesh’ display=’title|link’]
[insert page=’there-is-no-tolerance-in-security-arrangements-of-personnel-posted-in-institutional-correntine-comprehensible’ display=’title|link’]
[insert page=’deployment-of-prd-personnel-in-the-quarantine-centers-in-munikireti-hotels-ashrams’ display=’title|link’]
यह भी पढ़ें: [insert page=’sanitary-and-thermal-screening-work-continues-by-palika-chamba-joshi’ display=’all’]