देखिए लॉक डाउन में कौन सी दुकान कब खुलेगी

Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़

पौड़ी, 4 मई 2020। जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य सचिव उत्तराखंड  शासन की निर्देश के अनुपालन में जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए आदेश जारी किया ।

 उन्होंने जनपद गढ़वाल के अंतर्गत अवस्थित समस्त व्यवसायिक दुकानों/ प्रतिष्ठानों को लॉक डाउन अवधि में खोलने हेतु रोस्टर जारी किया है। सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कपड़े, टेलर की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, जनरल स्टोर, प्लास्टिक गुड्स, घड़ी, पूजा सामग्री, बर्तन, हैंडलूम कंप्यूटर की दुकाने खुलेंगी।

मंगलवार, वृहस्पिवार एवं शनिवार को रेडीमेड गारमेंट्स, ज्वेलर्स, जूता, गिफ्ट सेंटर, फर्नीचर, कलर लैब व खेल सामग्री की दुकानें खुलेंगी।

सप्ताह के प्रतिदिन  आवश्यक सामग्री के अतिरिक्त मिठाई की दुकान, चश्मे की दुकान, बिल्डिंग मटेरियल, ऑटोमोबाइल व प्रिंटिंग प्रेस खुले रहेंगे। जबकि पार्लर, नाई की दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कंपलेक्स, मॉल, जिम, सिनेमाघर, इत्यादि जिनमें अत्यधिक भीड़ की संभावना हो पूर्णत बंद रहेंगे।

जनपद अंतर्गत ऐसे दुकाने, जहां पर मिठाई की दुकान के साथ-साथ रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता है उन दुकानों में मिठाई वितरण का ही कार्य किया जाएगा। रेस्टोरेंट व होटल का संचालन पूर्णत निषिद्ध रहेगा ।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में एकल दुकाने पूर्व की भांति सप्ताह में प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली रहेगी तथा नाई की दुकाने पूर्णत बंद रहेगी।

 यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories