भालू के हमले में घायल महिला को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया एम्स, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

चमोली, 20 नवंबर 2025 । गंभीर रूप से घायल ग्राम पाव, विकासखंड पोखरी निवासी श्रीमती रामेश्वरी देवी को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर प्रशासन की तत्परता से हेलीकॉप्टर द्वारा ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। प्रशासन और चिकित्सा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरलिफ्ट की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की।
प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने घटना पर गंभीर संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को भालू प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क रहने तथा तकनीकी टीम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि व प्रातःकालीन गश्त को नियमित रूप से संचालित करने और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
जानकारी के अनुसार, बीती सायं चारा लेने गई श्रीमती रामेश्वरी देवी पर जंगल में अचानक भालू ने हमला कर दिया था। घटना के बाद महिला के लापता होने पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। आज सुबह दोबारा शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान महिला बामनाथ–पोखरी मोटर मार्ग से करीब ढाई किलोमीटर दूर, खड़ी ढलान में बांज के पेड़ के पास घायल अवस्था में मिलीं।
रेस्क्यू टीम ने स्टेचर की सहायता से घायल महिला को सुरक्षित निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।



