स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भड़के टिहरी विधायक, कहा 2 महीने से वेंटिलेटर तक नहीं खरीदे
गढ़ निनाद न्यूज़।
नई टिहरी, 23 मई 2020। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने स्वास्थ्य विभाग को अपनी कार्यशैली सुधारने को कहा। नेगी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि सीएमओ को कई बार निर्देश देने पर भी उनकी कार्य शैली में सुधार नहीं हो रहा है। क्वारंटीन सेंटरों में स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे फार्मासिस्ट, एएनएम, आशा कार्यकर्ता के पास ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो रही है। जिसका खामियाजा क्वारन्टीन सेंटरों में रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है। और तो और स्वास्थ्य विभाग दो माह बाद भी वैंटिलेटर नहीं खरीद पाया है।
विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के पहले चरण में ही विधायकों, सांसदों से लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने के बाबजूद क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो रहा है।
नेगी ने कहा कि लोगों की शिकायत है कि उन्हें क्वारंटीन की अवधि पूरी करने पर भी फिटनेस प्रमाणपत्र नही दिए जा रहे हैं। नेगी ने कहा कि कई क्वारंटीन सेंटरों में प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण तक नहीं हो रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग दो माह बाद भी वैंटिलेटर नहीं खरीद पाया है।