Ad Image

दुःखद: दो मंजिला मकान ढ़हने से महिला की मौत, बेटी को रेस्क्यू कर निकाला

दुःखद: दो मंजिला मकान ढ़हने से महिला की मौत, बेटी को रेस्क्यू कर निकाला
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 28 मई 2020

देवप्रयाग: आज बृहस्पतिवार प्रातः लगभग चार बजे देवप्रयाग के समीप एक गांव में महिला के मरने की दुखद घटना घट गई।

देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर श्यामपुर के तोक दनाडा में दो मंजिला पुराना मकान ढह गया। इस दुर्घटना में एक महिला की मलवे में दब कर मौत हो गई है। वहीं बेटी को सुरक्षित निकाल लिया गया। मलवे को हटाते हुए खोज बचाव कर महिला का शव मलवे से निकाल दिया गया है। महिला का नाम नकटी देवी पत्नी स्व0 बसंत सिंह, उम्र लगभग 75 वर्ष है।

जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब चार बजे हुआ। घटना के समय नकटी देवी अपनी 48 वर्षीय तलाकशुदा बेटी पीतांबरी के साथ पुराने मकान में रह रही थी। मां और बेटी के सोते समय यह हादसा हो गया। जैसे ही अचानक से मकान के भरभराकर गिरने का पता ग्रामीणों को चला तो वे मौके पर पहुंचे और माँ बेटी को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया।

सूचना मिलने पर महिपाल सिह रावत, थाना प्रभारी देवप्रयाग पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के काम में जुट गए। रेस्क्यू कर पुलिस और ग्रामीणों द्वारा महिला की बेटी पीतांबरी को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया। परन्तु बुजुर्ग महिला पठालो और लकड़ी के भारी मलबे में दबी मिली। घटना होने से लगभग चार घंटे बाद निकाली गई बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी।

महिला के पति का पहले ही देहांत हो चुका है। उनके बेटे लखपत सिह और पिताबर सिह घटना के समय थोड़ी दूर स्थित दूसरे मकान में रह रहे थे। दुःखद घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्राम प्रधान बबली भट्ट ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित राहत दिए जाने की मांग की है। पुलिस द्वारा सीएचसी बागी, देवप्रयाग में ही बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories