चमोली में आज 3 केस पॉजिटिव, 96 सैम्पल भेजे

चमोली में आज 3 केस पॉजिटिव, 96 सैम्पल भेजे
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 13 जून 2020

चमोली: शनिवार को जिले से 96 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए। अब तक कुल 1338 सैंपल जाॅच के लिए जा चुके है, जिसमें से 1023 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 43 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजेटिव मिली है, जबकि 226 सैपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

वही शनिवार को तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद संख्या बढकर 43 हो गयी है। 28 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट चुके है और 15 मरीजों का कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। 

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 369 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे हैं। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। 4318 प्रवासियों को अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories