कांग्रेस ने भाजपा के ‘घर-घर चलो अभियान’ कार्यक्रम पर उठाए सवाल
गढ़ निनाद न्यूज़* 14 जून 2020
नई टिहरी: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं “घर-घर चलो अभियान कार्यक्रम” की कड़े शब्दों में निंदा करते कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं की कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी को रोकने के सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी का पालन किया जाना अनिवार्य है । वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी पूरे देश और प्रदेश में घर-घर चलो अभियान कार्यक्रम को चला रही है ।
राणा ने कहा कि इस महामारी में भी भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार की चिंता है। कहीं दूर दूर तक यह नहीं दिख रहा कि भारतीय जनता पार्टी जन मानस के प्रति संवेदनशील है। राज्य सरकार कोरोनावायरस बीमारी के बचाव में पूर्ण रूप से विफल हुई है। इस बीमारी से बचाव के लिए सबसे पहला मंत्र है सामाजिक और शारीरिक दूरी।
राणा ने कहा कि भाजपाई घर घर जत्था बनाकर जा रहे हैं क्या उससे यह बीमारी नहीं बढ़ेगी। भाजपा के लोगों को उन गरीब बेसहारा मजदूरों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है जिनके सामने आज रोजी रोटी का बड़ा संकट है।
उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भारतीय जनता पार्टी के लोग चौराहे चिलाते थे कि कांग्रेस की सरकार जनता के पैसे का हिसाब नहीं दे रही है, जबकि कांग्रेस सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम लागू करके एक बड़ी मिसाल पेश की । आज यही सवाल हम भारत जनता पार्टी के लोगों से करते हैं क्यों नहीं आप प्रधानमंत्री PM केयर फंड को RTI के दायरे में लाते हैं और उस पैसे का हिसाब क्योँ नही दे रहे हैं ? भारतीय जनता पार्टी देश की चुनिंदा उद्योगपतियों की सरकार है ।
कहा कि प्रदेश में और जनपद में कोरोनावायरस बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोगों की सही समय पर जांच नहीं हो पा रही है। आज तक बहुत सारे गांव में कभी ना डॉक्टर ना फार्मासिस्ट गए हैं। लोग डर के साए में जी रहे हैं, और राज्य सरकार का इस ओर ध्यान नही है। राणा ने सवाल किया कि अब जब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं तो सरकार टेस्टिंग कम कर रही है। जिनके सैंपल गये भी हैं उनकी हफ़्तों बाद रिपोर्ट मिल रही है जी दुर्भाग्यपूर्ण है।