हटवाल गांव में कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित
गढ़ निनाद न्यूज़ * 4 जून 2020
नई टिहरी: ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना वायरस की महामारी के दौर में जनता की सेवा में लगे योद्धाओं का सम्मान करने में पीछे नहीं है। क्षेत्र पंचायत हटवाल गांव की प्रधान सरिता रावत के नेतृत्व तथा पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद सोनी की उपस्थिति में ग्राम प्रधानों के द्वारा स्थानीय कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया।
प्रधान हटवाल गांव सुनीता हटवाल, प्रधान लामखड़े भूपेंद्र सिंह मनवाल, प्रधान मरोड़ा नीलम देवी सहित गोविंद सिंह रावत, पंचम हटवाल ने राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों में कार्यरत डॉ मयंक राय, चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवानी, रामेश्वरी चौहान, ममता भट्ट आदि को एक पौधा वह फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
Skip to content
