जिला न्यायालय खुला, अधिवक्ताओं/ कर्मचारियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
गढ़ निनाद न्यूज़ * 1 जून 2020
टिहरी: माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर कुछ प्रतिबंधों के साथ आज जिला न्यायालय टिहरी खोल दिया गया है। सुबह जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट और सचिव राजपाल मियां ने न्यायालय परिसर के गेट पर सभी अधिवक्ताओं, कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई गयी।
सभी को मास्क, सेन्टाइजर, ग्लब्स निःशुल्क बाँटे गए। सभी से माननीय उच्च न्यायालय और माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशों का अनुपालन करने का आग्रह किया गया है। इससे पूर्व अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान पर सोशल डिस्टेंशिग हेतु सफेद निशान बनाये गए, अधिवक्ताओं को अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही न्यायालय आने का आग्रह किया गया है।
सभी पीठासीन अधिकारियों, शपथ आयुक्तों, स्टाम्प वेंडर और टाइपिस्ट के लिए रोस्टर प्रणाली माननीय न्यायालय ने जारी कर दी है।
उसी अनुसार अधिवक्ता अपने जरूरी वादों की पैरवी करेंगे। अधिकतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य होगा और ड्रॉप बॉक्स में भी अपने वादों/प्रार्थना पत्रों को डाल सकते है।