Ad Image

किशोर उपाध्याय की जन संवाद यात्रा 28 जून से

किशोर उपाध्याय की जन संवाद यात्रा 28 जून से
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 27 जून 2020

नई टिहरी: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वनाधिकार आन्दोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय 28 जून से उत्तराखंड के गाँवों में कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों,प्रतिकूल प्रभावों और उसके समाधानों पर जन-संवाद आरम्भ कर रहे हैं।

उपाध्याय ने बताया कि इन कठिन परिस्थितियों में उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गावों पर फ़ोकस करना अत्यावश्यक हो गया है और इसीलिये उन्होंने नई टिहरी अपना बसेरा बना लिया है और मूलतः वे अपने पैतृक गाँव पाली को अपने आन्दोलन, सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु बना रहे हैं। कहा कि महात्मा गांधी की भारत की अवधारणा के मूल यहाँ के गाँव थे। इसी भावना को समझने के लिये गत 30 महीनों में उन्होंने लगभग दो सौ गाँवों में रात्रि ‘बासा’ कार्यक्रम किये और वनाधिकार आन्दोलनों की मुहिम उसी अनुभव का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि आज परिस्थितियाँ दुरूह और जटिल हो गयी हैं। मजबूरी के पलायन और मजबूरी की घर वापसी ने उत्तराखंडी युवाओं के सामने विकट स्थिति पैदा कर दी है, युवाओं के सामने ही नहीं, बल्कि गाँवों के सामने भी है।

राज्य में अचानक आत्महत्याओं की प्रवृति बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र की क्रयशक्ति में 70% की कमी आयी है। 

उपाध्याय ने कहा कि महंगाई ने सुरसा के मुँह का रूप और बेरोज़गारी ने हनुमान जी की पूँछ का रूप ले लिया है। सीमाओं पर हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं ने राज्य सैनिक प्रभावी क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण जन मानस में भय का वातावरण व्याप्त कर दिया है।

उपाध्याय ने कहा कि 28 जून को वे अपने गाँव पाली से महाष्टमी के पावन अवसर पर भगवती माँ राज राजेश्वरी की वंदना कर इस संवाद का शुभारम्भ करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories