Ad Image

टिहरी पालिकाध्यक्ष ने किया चार नयी स्प्रे मशीनों का शुभारंभ: बाजार, मंदिर, मस्जिद, स्कूलों को किया सेनेटाइज़

टिहरी पालिकाध्यक्ष ने किया चार नयी स्प्रे मशीनों का शुभारंभ: बाजार, मंदिर, मस्जिद, स्कूलों को किया सेनेटाइज़
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 10 जून 2020

नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले की नगर पालिकाओं को पूरी तरह एक्टिव कर दिया है। विगत दिवस एक बैठक कर पालिकाओं को मशीनें खरीदने के लिए 2-2 लाख रुपया दिया गया था।

आज नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली द्वारा बौराड़ी गणेश चौक से सेनेटाइज़ कार्य का शुभारंभ किया गया है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पालिका क्षेत्र में साफ सफ़ाई, सेनेटाइज़ करने का अभियान लगातार जारी है। लेकिन  जिलाधिकारी द्वारा अलग से 2 लाख रुपये मशीनों के लिए दिए गए जिससे इस कार्य मे और तेजी आयी है। उन्होंने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का आभार जताया। 

आज पालिका क्षेत्र के अंतर्गत गणेश चौक, ओपन मार्केट, नई टिहरी कुलना मार्केट को पूरी तरह सेनेटाइज़ किया जा रहा है। सीमा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस के विरुद्ध जबर दस्त प्रहार जारी है। हर मार्केट, हर क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है और इसके साथ-साथ मानसून से निपटने हेतु नाले नालियों को भी खोला जा रहा है। शहर की कुछ  सड़कों  का मरम्मत का कार्य कर उनकी साफ सफ़ाई की गई है। पालिका दिन रात इस काम मे लगी है।

नई टिहरी पालिका  के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि पालिका द्वारा मानसून से निपटने की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध सैनिटाइजेशन, प्रवासियों के आने पर सिटी रिस्पांस टीम के द्वारा क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई, क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की लगातार थर्मल स्क्रीनिंग, उनके द्वारा उत्सर्जित बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण, पालिका क्षेत्र में संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता का लगातार प्रसारण, कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव हेतु उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं gloves एवं mask का दिया जाना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के चालान, मास्क नहीं पहनने वालों  को निर्देश और सभी दैनिक सूचनाओं की रिपोर्ट जिला प्रशासन शासन को दी जा रही है। 

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली के अलावा सभासद अनिता थपलियाल, उर्मिला राणा, पालिका कर्मी शिव सिंह सजवाण, दिनेश कृशाली समेत कई लोग मौजूद रहे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories